संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में डाला चौकी इंचार्ज एवं समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा वन महोत्सव 2023 के अंतर्गत वृक्षारोपण आयोजित किया गया शुक्रवार को डाला चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर चौकी परिसर सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में आम अमरूद नीम सागौन नींबू जामुन के लगभग बीस पेड़ लगाए गए वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि वृक्षारोपण यानी वृक्ष लगाना। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति के सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। देश के हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ लगाने के साथ उसका देखभाल करना चाहिए ताकि धरती हरा भरा दिखें और सभी प्राणियों को शुद्ध वातावरण एवं उर्जा मिल सकें।