संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र चोपन विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के पंचायत भवन पर शुक्रवार तीन बजे हाउसिंग फॉर् आल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम के कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से संवाद के साथ गृह प्रवेश चाबी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान प्रहलाद चेरो रहें। जहां ग्राम पंचायत कोटा के पंचायत भवन परास पानी पर प्रधान प्रल्हाद चेरो के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टीवी पर सीधा प्रसारण सुना गया जिसके उपरांत कोटा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के 150 लाभार्थियों को गृह प्रवेश/ चाबी वितरण के तहत चाबी वितरण किया गया और चाबी मिलते हैं लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, सहायक तकनीकी वीरेश कुमार, ओम प्रकाश, नंदलाल, कामेश्वर प्रजापति, राम दुलारे, आमिल बेग, मानसिंह ज्ञान सिंह मुन्ना सिंह के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।