संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
क्लब एण्ड रीजार्ट, कान्हा कन्वेंशन सेन्टर के निर्माण से जनपद में आने वाले पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से क्लब एण्ड रीजार्ट व कान्हा कन्वेंशन्स सेन्टर के निर्माण कार्यो के लिए पर्यटन विभाग से मंजूरी मिल गयी है इसके निर्माण कार्य होने से जनपद सोनभद्र पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित होगा और जनपद में आने वाले पर्यटको को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, सोनभद्र क्लब एण्ड रीजार्ट का निर्माण कार्य ग्राम ममुआ रावर्टसगंज में किया जायेगा जिसमें 20 कमरें, बैंकेट हाल,स्वीमिगंपुल, रेस्टोरेन्ट, वाहन पार्किगं आदि से सम्बन्धित समस्त सुविधायें उपलब्ध रहेगंे इसी प्रकार से कान्हा कन्वेंशन्स सेन्टर का निर्माण कार्य ग्राम सहिजन कला चुर्क रावर्टसगंज मे किया जायेगा जिसमें सेमिनार हेतु हाल, रेस्टोरेन्ट,रूम आदि की सुविधायें उपलब्ध रहेगीं जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों के प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये जिससें की जनपद मे और पर्यट के क्षेत्र में सुविधायें उपलब्ध हो और जनपद मे अधिक से अधिक पर्यटकों का आवागमन हो और जनपद पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो।