वन महोत्सव कार्यक्रम के डाला रेंज में चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने ग्राम सभा सलईबनवा में पौधे का रोपण किया। चेयरमैन ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ सैकड़ों पेड़ लगवाए व फलदार पेड़ों का वितरण किया। चेयरमैन ने कहा कि पेड़ हमारे जन-जीवन का प्रमुख साधन है। पेड़ पौधों को लगाना और इसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी हम सबको लेनी होगी। आज विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों और विभिन्न प्रकार के प्रकाष्ठ के पौधों जैसे अमरूद, आंवला, महोगनी, महुआ,आम, हरसिंगार, नींबू कटहल इत्यादि का वितरण किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इंद्रजीत पाल ने कहा की पर्यावरण में बढ़ रहा प्रदूषण मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है इसीलिए इस बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक मानव का दायित्व है इसीलिए हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में अपना सहयोग देना चाहिए। हमें केवल पौधे लगाने की औपचारिकता नहीं करनी चाहिए बल्कि उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उचत्तर प्राथमिक विद्यालय के स्कूल के बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित ग्रामीणों में पौधो का वितरण किया गया तथा पौधों को रोपित कर उनकी देख-भाल करने एवं उनसे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। इस दौरान वन रक्षक त्रिलोकी दुबे, वनरक्षक अभिषेक सिंह, अंकित सिंह, लालू सिंह ,बृजनंदन ,अनिल सिंह, जितेंद्र यादव ,संतोष वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
मजदूर का बेटा नेशनल रिकॉर्ड होल्डर, एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल
Rohtas Imran Succes Story: रोहतास के रहने वाले इमरान आलम एक ऐसा ही उभरता सितारा है. इमरान ने साबित किया...