विंध्य ज्योति गाजीपुर
अभ्युदय योजना से पीजी कॉलेज में भी कोचिंग कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अभ्युदय योजना का लाभ विद्यार्थियों को व्यापक रूप से मिल रहा है। इसी क्रम में इस योजना को विस्तार दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाएं जनपद के पीजी कॉलेज में भी आयोजित की जाएंगी। पीजी कॉलेज परिसर में कक्षा संचालन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला विकलांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी के साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव मौजूद रहे।इस दौरान वक्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की रणनीति पर प्रकाश डाला। नरेंद्र विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति तैयारी कर पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सामान्य अध्ययन पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बाबत विशेष बल देकर पढ़ना चाहिए। वहीं दिलीप पांडे ने कहा कि वह इस कार्यक्रम से आगे भी जुड़े रहेंगे। बच्चों को मोटिवेशनल क्लास के क्रम में उनकी ओर से लेक्चर का क्रम जारी रहेगा।अभ्युदय योजना से पीजी कॉलेज में भी कोचिंग कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी।पुस्तकें भी कराई जाएंगी उपलब्धजिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंध तंत्र का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीजी कॉलेज में इस योजना में तहत कक्षा का संचालन होना बेहद गर्व का विषय है। जिले के सबसे बड़े कॉलेज में अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग प्रारम्भ किया गया।