विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर शहर के गोराबाजार स्थित नवनिर्मित तीन सौ बेड के संचालन को लेकर तैयारियां तेज
ओपीडी का हो रहा संचालन, वार्डों को बेहतर बनाने के लिए उठाए जा रहे ठोस क़दम ओपीडी के संचालन के बाद अब जल्द ही मरीजों को भर्ती कर उपचार करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। यहीं नहीं शासन की ओर से निर्मित वार्डों में बेड और अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण भी जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे जिले ही नहीं इससे सटे आस-पास के जनपदों से आने वाले मरीजों को लाभान्वित किया जा सके।
नए तीन सौ बेड के अस्पताल के संचालित होने के बाद जिला अस्पताल के 200 बेड और जिला महिला अस्पताल के 100 को मिलाकर बेडों की संख्या करीब छह सौ हो जाएगी। इसके अलावा इस नए अस्पताल में जहां तीस बेड का बच्चा वार्ड, चिकित्सकीय सघन क्षेत्र, आईसीयू के अलावा प्रत्येक एक वार्ड में दस-दस बेड लगेंगे, जिससे मरीजों को भर्ती करने के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा शासन की ओर से निर्धारित मूल्य पर प्राइवेट वार्ड की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के तीमारदार सरकारी मूल्य का भुगतान करके प्राईवेट वार्ड में भर्ती कर सकें। इसके साथ ही वार्डों के प्रत्येक बेड के पास ऑक्सीजन पाइप लाइन के अलावा अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा।इस संबंध में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद मिश्रा ने बताया कि जल्द ही नवनिर्मित अस्पताल के वार्डों के लिए बेड एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरण शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान समय में ओपीडी का संचालन हो रहा है।