संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में विषैले जंतु के काटने से एक किशोर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर किशोर 13 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी धनौरा को किसी विषैले जंतु ने काट लिया,स्थानीय सीएचसी पर उपचार उपरांत किशोर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,जिसका जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। ग्राम प्रधान धनौरा सुभाष कुमार ने बताया कि किशोर को किसी विषैले जंतु ने काट लिया था जिसकी जानकारी होते ही परिजन किशोर को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया था जहाँ से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही जिला अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है|परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही किशोर को घर ले आए और देर शाम गांव में ही किशोर का दाह संस्कार किया गया |