चोपन/सोनभद्र
चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे सोन पूल से शनिवार को एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। व्यक्ति के छलांग लगाने के दौरान स्थानीय लोगों ने देख लिया था। स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला गया। पूल से नदी में छलांग लगाने के दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से चोपन सामुदायिक केंद्र पहुँचाया गया। तब तक घायल व्यक्ति के परिजन और कॉलोनी के रहवासी अस्पताल पहुँच चुके थे और परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। वही घायल व्यक्ति का इलाज कर रहे डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि, व्यक्ति को घायल अवस्था में लोगों के द्वारा अस्पताल लाया गया था। अत्यधिक चोट लगने की वजह से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हाइडिल स्थित काशी राम आवास में रहने वाला मनीष नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के विवाद के बाद आत्म हत्या करने का कदम उठाया। लेकिन भगवान की मर्ज़ी के आगे उसकी न चल सकी।
मजदूर का बेटा नेशनल रिकॉर्ड होल्डर, एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल
Rohtas Imran Succes Story: रोहतास के रहने वाले इमरान आलम एक ऐसा ही उभरता सितारा है. इमरान ने साबित किया...