सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जुलाई महीने के पहले शनिवार को किया गया। मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने आये शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को सरल भाव से सुनते हुए निस्तारण किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियोें को निर्देशित करते हुए कहाकि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। शिकायतकर्ताओं के प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जमीन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिकों केा निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले स्थल पर जाकर संयुक्त रूप से जाॅच किया जाये, इसके बाद कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। इस मौके पर नगतवार के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत नकतवार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, परन्तु अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि खण्ड विकास अधिकारी कोन द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरती गयी है, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कोन के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह, तहसीलदार आदि ने 71 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 06 मामलें निस्तारित किये गये, इस प्रकार से तहसील दिवस ओबरा में कुल 06 मामले निस्तारित हुए, बाकी 65 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस मौके पर सी0ओ0 चारू द्विवेदी, तहसीलदार ओबरा, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार,नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
2- तहसील राबर्ट्सगंज में अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आशुतोष दूबे, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह,उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार सुनील कुमार आदि ने 90 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 09 मामलें निस्तारित किये गये और 03 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 03 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 12 मामले निस्तारित हुए, बाकी 78 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
3- तहसील घोरावल में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार, सी0ओ0 घोरावल व तहसीलदार घोरावल आदि ने 105 शिकायतें सुनते हुए,मौके पर ही 10 मामलें निस्तारित किये गये और 06 टीम को क्षेत्र में भेजकर 06 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस ओबरा में कुल 04 मामले निस्तारित हुए, बाकी 89 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
4-तहसील दुद्धी में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्रा, तहसीलदार दुद्धी, बी0डी0ओ0 दुद्धी आदि ने 49 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 02 मामलें निस्तारित किये गये और 01 टीम को क्षेत्र में भेजकर 01 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 03 मामले निस्तारित हुए,बाकी 46 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।