
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
विशेष अभियान 31 जनवरी को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में दर्ज कराये अपना नाम-जिला निर्वाचन अधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही करमा बूथ का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ पर जमा किये जा रहे फार्म-6 के सम्बन्ध में जानकारी लिये और उन्होंने सम्बन्धित बी0एल0ओ0, सुपर वाईजर को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्म 6 के साथ घोषणा पत्र अनुलग्नक 4 जरूर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ बूथों पर निरीक्षण के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है कि फार्म 6 के साथ घोषणा पत्र अनुलग्नक 4 नहीं लिया जा रहा है। बी0एल0ओ0 द्वारा इस प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, फार्म-6 के साथ अनुलग्नक -4 व घोषणा-पत्र अवश्य लिया जाये और साथ ही मतदाता से दस्तावेज भी निश्चित रूप से लिया जाये, जिसमें पूरा पता लिखे होने के साथ ही फोटो और मोबाइल नंबर भी सम्मिलित रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता सूची विशेष अभियान के अंतर्गत फॉर्म- 6 के माध्यम से 7, 8 आवेदन भरे जाने की स्थिति का जायजा भी लिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए, उनका फार्म-6 अवश्य भरवाया जाये, उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे और इस संबंध में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म-6 भरवाए जाएं, लोगों को जागरूक किया जाए तथा सभी आवेदन समयबद्ध और त्रुटिरहित ढंग से निस्तारित किए जाएं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि 31 जनवरी,2026 को भी सभी मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 उपस्थित रहेंगंें, इस विशेष अभियान तिथि पर मतदाता फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करावाये, जिनका नाम मतदाता सूची में अब तक दर्ज नहीं हुआ है, पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहने पाये।


