
संवाददाता। राजन जायसवाल।
राजन कुमार | कोन (सोनभद्र) नवसृजित विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत रोरवा से गीधिया मार्ग पर ढोढ़ियाही बंधवाखाडी में वर्षों से ध्वस्त पड़ी पुलिया का ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मरम्मत कराया है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन बाइक सवार चोटिल होते थे, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानीय लोगों ने पुलिया की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभाग और विधायक / सांसद को अवगत कराया था। हालांकि, इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
यह मार्ग भालुकूदर, अजनिया और गीधिया के लोगों के लिए एक प्रमुख रास्ता है। लगभग आठ साल पहले आर एस विभाग द्वारा निर्मित यह पुलिया गुणवत्ताहीन कार्य के कारण ध्वस्त हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के निर्माण में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया गया था।
ग्रामीणों ने पुलिया मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी कोन के पदाधिकारियों से संपर्क किया। ब्लॉक कांग्रेस महासचिव ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मरम्मत का आश्वासन दिया।
इसके बाद, महासचिव ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चंदा इकट्ठा कर पुलिया की मरम्मत कराने पर सहमति जताई। ग्रामीणों के आर्थिक सहयोग से पुलिया का मरम्मत कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो सका।इस पहल के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन गुप्ता ने ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की। मरम्मत कार्य में सीताराम यादव, कामेश्वर, सीताराम, शंकर, आकाश, रंजन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रमुख योगदान दिया।
