
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में सोनभद्र पुलिस द्वारा सघन एवं प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। अभियान का मुख्य लक्ष्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच बनाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा पुलिस सहायता तंत्र के प्रति जागरूक करना हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी (सहायक नोडल अधिकारी – मिशन शक्ति 5.0)* के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौराहों पर जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराधों से बचाव, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया, उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं तथा आत्मरक्षा से संबंधित व्यावहारिक सुझावों से भी अवगत कराया गया। महिलाओं को बिना किसी भय के पुलिस से संपर्क करने एवं किसी भी घटना की सूचना तत्काल देने के लिए प्रेरित किया गया।
* महत्वपूर्ण हेल्पलाइन सेवाएँ-*
*112* – आपातकालीन सेवा
*1090 / 1091* – महिला सुरक्षा हेल्पलाइन
*181* – महिला हेल्पलाइन
*1930* – साइबर अपराध हेल्पलाइन
*1076* – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
सोनभद्र पुलिस जनसामान्य से अपील करती है कि महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित किसी भी अपराध अथवा आपात स्थिति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर दें। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं विश्वास बनाए रखना सोनभद्र पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
