
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। दुद्धी के पूर्व विधायक रहे विजय सिंह गोंड को श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का सोनभद्र जनपद के डाला नगर में प्रथम आगमन पर शहीद स्मारक स्थल पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने 2 जून 1991 को हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका संघर्ष समाज में न्याय और अधिकार की लड़ाई का प्रतीक है।प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष और संवेदनशीलता की राजनीति की पहचान रही है। जिन लोगों ने समाज के कमजोर, वंचित और शोषित वर्गों के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उन्हें सम्मान देना हमारा नैतिक दायित्व है। विजय सिंह गोंड की विचारधारा आज भी समाजवादी आंदोलन के लिए प्रेरणास्रोत है। संगठन को गांव-गांव तक मजबूत कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार को गति देते हुए समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर ज्योति गोंड को प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। पार्टी में शामिल होते हुए ज्योति गोंड ने समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और संगठन के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार, जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, जिला सचिव मंगला प्रसाद जायसवाल, नगर अध्यक्ष पारस यादव, उमेश मेहता, नागेंद्र पासवान, पिंटू साहनी, सिद्धार्थ यादव, अशोक चौधरी, ज्योति गोंड सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


