Last Updated:
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी टॉप एक्ट्रेस ने एक प्रोड्यूसर के बेटे से फरवरी 2024 में शादी की. शादी से पहले एक्ट्रेस ने तीन साल तक फिल्ममेकर के एक्टर बेटे को डेट किया. अब दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग और केमेस्ट्री देखने को मिलती है. लेकिन एक्ट्रेस ने पहले साउथ के बड़े एक्टर को डेट किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी को 2 साल हो चुके हैं. वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुशी हैं और एक्टर पति के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके साथ वाली तस्वीर शेयर करती है. एक्ट्रेस ससुर इंडस्ट्री के सबसे प्रोड्यूसर माने जाते हैं. उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. कौन है ये एक्ट्रेस और किन-किन के साथ उसका अफेयर रहा या नाम जुड़ा? आइए जानते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड और साउथ की इस एक्ट्रेस का नाम रकुल प्रीत सिंह है. रकुल एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की पत्नी हैं. दोनों ने 2021 में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक के सामने रिवील किया. 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)

रकुल प्रीत और जैकी भगानी की शादी में सिंधी और सिख रीति-रिवाजों से हुई थी. जैकी का एक्टिंग करियर नहीं चल पाया, तो उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा. जैकी के पिता वासु भगनानी हैं, जो पूजा एंटरटेनमेंट नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं. जैकी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख पूजा एंटरटनेमेंट के जरिए फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)
Add News18 as
Preferred Source on Google

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह के ससुर और जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी की नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपए की है. इसमें जैकी की भी हिस्सेदारी है. जैकी ने 2018 के बाद से एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा और फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह, जैकी के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले उनका नाम ‘बाहुबली’ में विलेन का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती संग जुड़ा. दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ीं. बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले रकुल ने कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

शादी से पहले रकुल और अभिनेता राणा दग्गुबाती के रिश्ते को लेकर मीडिया में काफी चर्चा थी. हालांकि, रकुल ने हमेशा साफ किया कि वे सिर्फ “करीबी दोस्त” हैं और एक ही फ्रेंड सर्कल का हिस्सा हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

रकुल प्रीत सिंह एक इंटरव्यू में बताया था है कि वह रिलेशनशिप में बौद्धिक संवाद और स्पष्ट बातचीत को महत्व देती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जैकी को डेट करने से पहले वह एक ऐसे गंभीर पार्टनर की तलाश में थीं, जो शादी में विश्वास रखता हो. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन ने साल 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में दोनों ने साथ काम किया है. रकुल ने कहा है कि उनका रिश्ता पूरी तरह प्रोफेशनल है और वह अजय देवगन को हमेशा ‘सर’ कहकर बुलाती हैं. उनकी रिस्पेक्ट करती हैं. रकुल का नाम अजय देवगन के साथ भी जुड़ रहा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)



