
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जनपद सोनभद्र में मोटरसाइकिल चालकों द्वारा विपरीत दिशा से वाहन चलाने के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर अचानक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान विशेष रूप से मोटरसाइकिल चालकों द्वारा रॉन्ग साइड वाहन संचालन, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त थार एवं सफारी वाहनों द्वारा स्टंटबाजी करने, वाहनों पर अवैध पास, अनधिकृत हूटर एवं सायरन लगे वाहनों की भी गहन जांच की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई। जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके एवं जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
