
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन/ सोनभद्र – विगत 100 वर्षों से अधिक परंपरागत तरीके से अनुष्ठानिक श्री रामलीला का कार्यक्रम सिंदुरिया गांव में आज द्वितीय दिवस रहा असुरों के अत्याचार से पृथ्वी माता त्रसित होकर व्याकुलता में देवताओं के पास जाकर अपनी व्यथा को सुनाया रावण के पाप रूपी भर से धरती माता दबती जा रही थी साधु संतों की यज्ञ वेदिकाएं तहस-जस की जाने लगी सज्जन शक्ति का धरती पर जिना दूभर हो गया सभी देवताओं से पृथ्वी माता ने गुहार लगाया और इस आसुरी तांडव का समाधान जानना चाहा सभी ने कहा हमें ब्रह्मा जी के पास चलकर अपनी व्यथा को सुनना होगा ब्रह्मा जी ने कहा इस समस्या का समाधान सिर्फ नारायण ही कर सकते हैं सभी ने छीर सागर जाने का प्रस्ताव रखा किंतु इस समाज के मध्य भूत भावन भगवान शिव भी मौजूद थे उन्होंने कहा हरि व्यापक सर्वत्र समाना , प्रेम ते प्रगट होंहि मैं जाना। इसलिए यहीं पर भगवान की प्रार्थना किया जाए हम सब की करुण पुकार उन तक अवश्य पहुंचेगी सभी ने मिलकर भगवान का स्मरण किया इसी समय आकाश से आकाशवाणी हुई भक्तों तुम्हारी पुकार सुनकर मैं अति शीघ्र ही दशरथ के यहां अवतार लेने वाला हूं तुम्हें अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है विप्र धेनु सुर संत हित, लिन्ह मनुज अवतार। निज इच्छा निर्मित तन, माया गुन गो पार। भगवान का धरा पर अवतरण होते ही सभी देवता धरती माता सहित सज्जन शक्तियां प्रसन्न होकर पुष्प वर्षा करने लगी । इस अवसर पर रहे ।रामलीला समिति अध्यक्ष. सुरेश पांडेय विद्या शंकर पांडेय. व्यास मुरली तिवारी . डा० राम गोपाल तिवारी .नरसिंह त्रिपाठी . राम जानकी पांडेय . उदय नारायण पांडेय . वीरेंद्र पांडेय . राम तारायण पांडेय . प्रेम शंकर पांडेय . अवघेश पांडेय . अशोक पांडेय . कामेश्वरी चौंबे . गाविन्द राम चौबे . दिनेश पांडेय . विजय पांडेय. राधा रमण पांडेय पप्पू तिवारी. रवि पांडेय . कमलेश पांडेय .समस्त ग्रामीण चोपन नगर उपस्थित रहे।


