
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।दिनांक 17.01.2026 को समय लगभग 10:30 बजे, प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी के नेतृत्व में उ0नि0 संजय सिंह, मय पुलिस टीम, देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग हेतु रेलवे स्टेशन रेनुकूट के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक महिला को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर अभियुक्ता के कब्जे से 1.148 किग्रा नाजायज गांजा एवं बिक्री के ₹115/- बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान सुनीता देवी पुत्री शंखू धईकार, पत्नी छोटे धरिकार, निवासी चाचा कॉलोनी, वार्ड नं0–03, रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई है। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पर मु0अ0सं0 11/2026, धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*बरामदगी का विवरण-*
1. नाजायज गांजा 1.148 किग्रा ।
2. बिक्री का पैसा ₹115/-
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 संजय सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 रामजीत यादव, चौकी रेनुकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
3. का0 सुनील यादव, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
4. म0का0 अर्चना, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र
।


