
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन सोनभद्र। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में मॉल लदान में वृद्धि तथा रेणुकूट से पंडित दीनदयाल तक क्रैक मॉल ट्रेन सफल पूर्वक चालने के उपलक्ष्य में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के द्वारा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार मंडल यातायात प्रबंधक (DTM), चोपन मो. तौसीफ उल्लाह को दिया गया। इस खुशी के उपलक्ष्य में ओबीसी एसोसिएशन सिंगरौली ब्रांच तथा चोपन ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा मंडल यातायात प्रबंधक, चोपन को अंगवस्त्र, डायरी, पेन तथा ओबीसी एसोसिएशन के कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। DTM चोपन ने इस पुरस्कार का श्रेय चोपन क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रत्येक रेल कर्मचारी को दिया। इस अवसर पर ओबीसी एसोसिएशन सिंगरौली के ब्रांच प्रेसिडेंट चंद्रजीत कुमार, चोपन ब्रांच के कार्यकारणी अध्यक्ष राकेश कुमार चौरसिया, एम पी सिंह, अलीमुद्दीन अंसारी, शिव कुमार, रविन्द्र यादव इत्यादि मौजूद थे।

