Last Updated:
India Open Badminton Tournament: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बंदर की मौजूदगी से आयोजकों की मुश्किलें बढ़ीं, बीएआई सचिव संजय मिश्रा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया, सोशल मीडिया पर भी चर्चा हुई.
इंडिया ओपन में आया बंदरनई दिल्ली: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को दर्शकों के बीच एक बंदर दिखा, जिससे पहले से आलोचना झेल रहे आयोजकों की परेशानी बढ़ गई. आयोजकों ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. बंदर ने स्टेडियम में मौजूद लोगों और सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा, लेकिन उसने किसी भी मैच या अभ्यास में कोई रुकावट नहीं डाली, जिससे आयोजकों को थोड़ी राहत मिली.
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने बयान में कहा:
बीएआई और स्टेडियम के कर्मचारी पिछले 20 दिनों से लगातार काम कर रहे हैं. ऐसा मामला पहली बार सामने आया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और शायद गलती से कोई दरवाजा खुला रह गया हो. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं कि दरवाजे पूरी तरह बंद रहें. स्टेडियम के चारों ओर काफी हरियाली है. हम एक सुरक्षित और नियंत्रित खेल माहौल बनाए रखने के लिए प्राधिकरणों के साथ लगातार काम कर रहे हैं.
यह मामला तब और चर्चा में आया जब एक फोटोग्राफर ने बंदर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. चिंता तब और बढ़ गई जब कोरिया के पुरुष युगल खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रशिक्षण स्थल केडी जाधव इंडोर हॉल में बंदर का वीडियो अपलोड किया. इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दिन डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के माहौल को ‘अस्वास्थ्यकर’ बताया था.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें


