
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में अपेक्षित सतर्कता एवं कार्यप्रणाली में पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा
थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज,
थाना प्रभारी विण्ढ़मगंज,
थाना प्रभारी बभनी तथा
थाना प्रभारी शाहगंज
को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता अथवा उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।
