Last Updated:
MC Mary Kom Onler Controversy: दिग्गज मुक्केबाज और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम का निजी जीवन सुर्खियों में है.मैरीकॉम के पति ओनलर कोम ने आरोप लगाए हैं कि उनकी पत्नी एक जूनियर बॉक्सर के साथ रिलेशनशपि में थीं. ओनलर के आरोपों ने न केवल उनके परिवार, बल्कि खेल जगत को भी स्तब्ध कर दिया है. ओनलर का दावा है कि मैरीकॉम का एक जूनियर बॉक्सर के साथ संबंध रहा है, जिसने उनके वर्षों पुराने वैवाहिक रिश्ते में दरार डाली थी.
पति ओनलर का मैरीकॉम पर पलटवार. नई दिल्ली. भारत की सबसे सफल मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम आज एक ऐसी लड़ाई लड़ रही हैं जो रिंग के अंदर नहीं बल्कि उनके घर की चारदीवारी के भीतर शुरू हुई है. मैरीकॉम के पति के. ओनलर कोम ने अपनी पत्नी पर एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर का खुलासा किया है. ओनलर का कहना है कि उनके पास प्राइवेट चैट भी हैं जो उसे सबूत के तौर पर वह सबसे के सामने दिखा सकते हैं. दुनिया में ‘मैग्निफिसेंट मैरी’ के नाम से मशहूर मैरीकॉम के करियर को मजबूत बनाने में ओनलर ने अहम भूमिका निभाई है. मैरीकॉम ने हाल में अपने पति ओनलर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था जिसके बाद ओनलर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.ओनलर के बयानों ने खेल जगत में खलबली मचा दी है.

पति ओनलर का मैरीकॉम पर पलटवार.
मैरीकॉम ने ओनलर पर ये आरोप लगाए
मैरीकॉम ने हाल में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हां, मैं अब अपने पति ओनलर से अलग हो चुकी हूं और इसे दो साल से ज्यादा हो गए हैं. जब तक मैं खेल रही थी और मेरी फाइनेंशियल हालत में मेरा कम दखल था, तब तक सब ठीक था. लेकिन 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जब मुझे चोट लगी, तब मुझे लगा कि मैं झूठ की जिंदगी जी रही थी.मैं कई महीनों तक बिस्तर पर रही. उसके बाद मुझे चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी. तब मुझे अहसास हुआ कि जिस इंसान पर मैंने भरोसा किया था, वह वैसा नहीं था जैसा मैंने सोचा था. मैं नहीं चाहती थी कि यह सब दुनिया के सामने तमाशा बने, इसलिए कई बार सुलह की कोशिश के बाद मैंने तलाक ले लिया. मैंने अपने परिवार और उनके परिवार को बताया कि ऐसा ज्यादा समय तक नहीं चल सकता और वे समझ गए. मुझे उम्मीद थी कि यह मामला निजी रहेगा, लेकिन पिछले एक साल से मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है. मैंने सोचा था कि मैं कोई जवाब नहीं दूंगी, लेकिन मेरी चुप्पी को गलत समझा जाने लगा और आरोप बढ़ते चले गए.’ फरीदाबाद में रहने वाली पूर्व राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन भी खो दी है.’

मेरा अकाउंट देख लिया जाए: ओनलर
मैरीकॉम के आरोपों को ओनलर ने गलत बताया है. ओनलर ने मैरी कॉम के लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा होते हुए दूसरे के साथ रिश्ते में थीं. पैसों की गड़बड़ी के आरोपों पर ओनलर ने कहा कि उनके अभी के रहन-सहन के हालात उन आरोपों को गलत साबित करते हैं कि उनके पास बहुत सारा पैसा है. मैरीकॉम ने कहा कि मैंने 5 करोड़ चुराए हैं. मेरा अकाउंट देख लिया जाए.शादी के बाद 18 साल तक हम साथ रहे. अब वह पागल हो गई है. मेरे पास क्या है? मेरा घर देखो. मैं दिल्ली में किराए के घर में रह रहा हूं. वह एक सेलेब है. वह जो भी कहेगी, लोग सुनेंगे.

मैरीकॉम के 4 बच्चे हैं
ओनलर ने कहा कि मैंने अपनी शादी की अंगूठी हटा दी, क्योंकि वह भरोसे के लायक नहीं हैण् वह लोक अदालत में जा रही है और कह रही है कि मैंने लोन लिया और प्रॉपर्टी चुराईण् अगर प्रॉपर्टी मेरे नाम पर है, तो उसके पास सबूत होंगे, है ना? उसे वे सबूत लाने दो, फिर हम बात करेंगे. ओनलर और मैरी कॉम की शादी 2005 में हुई थी. उनके चार बच्चे हैं।.दोनों का 2023 में तलाक हो गया था.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें


