Last Updated:
Who is Paige Spiranac: गोल्फ की दुनिया में एक बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं. टाइगर वुड्स जैसे महान खिलाड़ी को शायद ही कोई ऐसा स्पोर्ट्स लवर होगा जो उन्हें नहीं जानता हो. ऐसी ही गोल्फर पेज स्पिरानैक हैं, जो अपने खेल से ज्यादा अपनी लुक्स और कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

अमेरिकी महिला गोल्फर पेज स्पिरानैक को सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है. पेज अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर गोल्फ खेलते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. खास तौर से पेज अपनी ड्रेस को लेकर काफी विवादों में रही है और उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया है.

पेज स्पिरानैक दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला गोल्फर मानी जाती है. पहली नजर में उन्हें देखकर कोई ये नहीं कर सकता है कि वह गोल्फ प्लेयर हैं. पेज की खूबसूरती ऐसी है कि उनके आगे सुपरमॉडल भी फेल हो जाएं.

पेज स्पिरनैक खुद को दुनिया की नंबर एक गोल्फ इन्फ्लुएंसर भी बताती हैं. क्योंकि पेज गोल्फ को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखती रही हैं. खास तौर से पेज इंस्टाग्राम पर खूब मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर पेज स्पिरनाक के 3.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

पेज स्पिरानैक गोल्फ से ज्यादा अपने ग्लैमर को लेकर चर्चा में रही हैं. फिलहाल वह शौकिया दौर पर गोल्फ खेलती हैं. उन्होंने इस खेल से रिटायरमेंट ले लिया है. पेज अक्सर गोल्फ खेलते हुए अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं.

पेज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पहले गोल्फर नहीं, बल्कि जिमनास्ट बनना चाहती थीं, लेकिन जिमनास्टिक की ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो सका.

गोल्फ के अलावा पेज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक समय खूब चर्चा में रही थीं. दरअसल उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी प्राइवेट मोमेंट की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना पड़ा था.

पेज ने कई बार अपने इंटरव्यू में ये बताया कि उन्हें कपड़ों की वजह खूब ट्रोल किया गया, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है. पेज बताया कि लोग कपड़ों को लेकर उनका मजाक भी बनाते हैं.

हालांकि, ट्रोलिंग और आलोचना से इतर पेज का मानना है कि वह जब कम कपड़ों में होती हैं तो वह अच्छा गोल्फ खेलती हैं. उनके इस बयान से खूब बवाल भी मचा था.

बता दें कि पेज गोल्फ में टाइगर वुड्स को अपना आदर्श मानती हैं. कई बार उन्होंने सोशल मीडिया पर टाइगर वुड्स को लेकर अपनी दिल बात कही हैं. टाइगर वुड्स का जब एक्सीडेंट हुआ था तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर किया था.

सोशल मीडिया पर पेज खुद को फ्लॉट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं कि, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हैं. पेज के मौजूदा रिलेशनशिप को लेकर फैंस को कुछ खास जानकारी नहीं है.


