
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सुरक्षा विभाग ने 2-0 सिविल को पराजित कर परचम लहराया।
अनपरा सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में तथा हिंडालको रेनुसागर के तत्वावधान में अन्तर्विभागीय स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेड एचआर आशीष कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों में उत्साह और खेल भावना देखने को मिली।
प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय, टीम भावना एवं शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देना रहा। आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज रेनुसागर के मैदान में आयोजित टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता प्रारम्भिक मैच सुरक्षा विभाग एवं सिविल विभाग के मध्य हुआ।टॉस जीतकर सुरक्षा विभाग ने प्राथमिक पाठशाला छोर से प्रारम्भ किया। सुरक्षा विभाग ने टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सिविल विभाग को 2-0 से प्रतियोगिता जीत लिया। इसके पूर्ब मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर सुधाकर अन्नामलाई, आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह,कर्नल सुरेश नारायण,बृजेश बर्मा सहित भारी मेंअधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित सक्सेना ने किया।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका बीएल पाठक एवं ए के राय ने निभाई।

