Last Updated:
Satua Baba Magh Mela: बताया जा रहा है कि माघ मेले में साधु संतों के पास मौजूद यह सबसे महंगी कार है. इस कार की कीमत दो करोड़ 85 लाख के करीब है. इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क को मिला लें तो इस कार की कीमत 3 करोड़ से ऊपर है। संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा की कार खाक चौक में उनके शिविर में खड़ी हुई है.
माघ मेला में वायरल हुई सतुआ बाबा की डिफेंडर.प्रयागराजः संगम की धरती पर इन दिनों माघ मेला चल रहा है. माघ मेले में देश के कोने-कोने से साधु संत पहुंचे हैं. माघ मेले में जहां साधु संतों के हाईटेक शिविर चर्चा का सबक बने हुए हैं. तो वहीं दूसरी ओर माघ मेले में साधु संतों के स्टाइल और उनकी लग्जरी गाड़ियां भी लोगों की बीच सुर्खियां बटोर रही है. हम बात कर रहे हैं माघ मेले में आए सबसे युवा संत सतुआ बाबा पीठ काशी के पीठाधीश्वर जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा की, जो साधारण वेशभूषा में रहते हैं. लेकिन वह रे-बैन का चश्मा आंखों में लगाए रहते हैं और चलने के लिए लैंड रोवर की डिफेंडर कार उनके पास मौजूद है.
3 करोड़ की डिफेंडर से चलते हैं सतुआ बाबा
बताया जा रहा है कि माघ मेले में साधु संतों के पास मौजूद यह सबसे महंगी कार है. इस कार की कीमत दो करोड़ 85 लाख के करीब है. इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क को मिला लें तो इस कार की कीमत 3 करोड़ से ऊपर है. संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा की कार खाक चौक में उनके शिविर में खड़ी हुई है, जिसे देखने के लिए और इसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस कार का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड के हरिद्वार आरटीओ से कराया गया है.
सीएम योगी के साथ अक्सर नजर आते हैं सतुआ बाबा
हालांकि इस कार को लेकर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा कोई बयान नहीं दे रहे हैं. हमने जब उनसे इस कार की कीमत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता है. आप गूगल पर देख सकते हैं. गूगल गुरु से जब हमने पूछा है तो इसकी कीमत देखकर हम भी चौंक गए कि आखिर साधु संतों के पास इतनी लग्जरी और महंगी गाड़ी मौजूद है. हम आपको बता दें कि जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा वही युवा संत हैं, जो अक्सर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी से लेकर गोरखपुर और प्रयागराज में विभिन्न कार्यक्रमों में नजर आते हैं.
सतुआ दास बाबा के शिविर में रोटी बना रहे थे डीएम
इसी साल माघ मेले की शुरुआत में प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा भी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते नजर आए थे. डीएम का रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था और इसी वीडियो के वायरल होने के बाद सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम मनीष कुमार वर्मा के पेंच कसते हुए कहा था कि सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में ना पड़ो, माघ मेले की तैयारी को देखो कि किन साधु संतों को किन संस्थानों को जमीन और सुविधाएं नहीं मिली हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान भी सुर्खियों में रहा था और खूब वायरल हुआ था. फिलहाल संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा माघ मेले में सबसे हाईटेक और सबसे महंगी लग्जरी गाड़ी रखने वाले बाबा बन गए हैं.
About the Author
प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ें



