
विंध्य ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन ।सोनभद्र के विकास खंड कोन स्थित खेमपुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित तौर पर मानक की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 500 मीटर लंबाई में बनाई जा रही है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सड़क निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उनके अनुसार, बिना उचित साफ-सफाई के ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो जांच का विषय है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप किया जाए। उनका कहना है कि ऐसा न होने पर सड़क जल्द क्षतिग्रस्त हो सकती है और सरकारी धन की बर्बादी होगी।
इस प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव, शशि शेखर, राजू सिंह, अजय सिंह और विपिन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
