
मकरसंक्रांति पर पतंगबाजी में सतर्कता जरुरी
।। अजय भाटिया।।
सोनभद्र। मकरसंक्रांति का पावन पर्व ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, त्यों त्यों जनपद के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण बाजारों में गुड लाई लावा, तिल से बनी मिठाईयों के साथ ही पतंग- माझा आदि की दुकानें भी सजने लगी हैं। खिचड़ी- मकरसंक्रांति के मौके पर जगह जगह पतंगबाजी की पुरानी परम्परा रही है, जिसे लेकर बच्चे बडे़ सभी उत्साहित रहते हैं। ऐसे मौके पर पतंगबाजी में सामान्य माझे के स्थान पर चाइनीज मांझे का उपयोग अप्रिय अनहोनी को आमंत्रित करता है। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा अत्यंत तेज एवं मजबूत होने के कारण पतंग उड़ाने के दौरान आमजन, विशेषकर राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों तथा नील गगन में उड़ते पंछियों के लिए गंभीर खतरा बन जाता है। पूर्व की घटनाओं को संज्ञान लेते हुए शासन ने चाइनीज मांझे के उपयोग एवं बिक्री को प्रतिबंधित कर रखा है लेकिन आमजन की जागरुकता एवं सहयोग के बिना इस पर पूरी तरह नियंत्रण कर पाना केवल पुलिस के बल पर संभव नहीं लगता। पुलिस प्रशासन हालांकि इस दिशा में मुस्तैद है लेकिन आमजन का सहयोग और जागरुकता भी जरूरी है। आमजन को चाहिए कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के स्वयं उपयोग से बचते हुए इस की बिक्री एवं भंडारण की तत्काल सूचना नजदीकी थाने अथवा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दे, जिससे समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है।

