यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
चित्रकूट में कनिष्क लिपिक और मुंशी गिरफ्तार
चित्रकूट जिले में उप निबंधक कार्यालय में तैनात कनिष्क लिपिक और मुंशी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार. 10 हजार की घूस लेते एंटी क्रिप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार. जमीन के बैनामा के नाम पर सुविधा शुल्क के रूप में 10 हजार की ली थी घूस. कर्वी उप निबंधक कार्यालय में तैनात बाबू वली उज्जमा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार.
हरदोई में तीन माह के बच्चे पर जानलेवा हमला
हरदोई जिले में 3 महीने के दुधमुंहे बच्चे पर बिल्ली ने किया जानलेवा हमला. बिल्ली ने बच्चे को बुरी तरह से किया घायल. बेहतर इलाज के लिए बच्चे को लखनऊ किया गया रेफर. हरपालपुर थानाक्षेत्र के जोगीपुरवा निवासी आधार के 3 माह के बच्चे देव पर बिल्ली ने किया जानलेवा हमला.
बुलंदशहर में करंट लगने से मजदूर झुलसा
बुलंदशहर जिले में निर्माणाधीन दुकान में मजदूरी कर रहा व्यक्ति करंट की चपेट में आने से झुलसा. लेंटर का जाल बांधते दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से होना बताया जा रहा हादसा. घायल मजदूर आबिद को बचाने के दौरान दुकान मालिक युवक भी हुआ घायल. प्राथमिक उपचार के बाद घायल मजदूर को किया हायर सेंटर रेफर. थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के बुर्ज उस्मान चौराहे के निकट का मामला.
सीतापुर में दीवार गिरने से मां की मौत, बेटी घायल
सीतापुर जिले में कच्चा मकान गिरने से मां बेटी हुई घायल. इलाज के दौरान मां की हुई मौत. घायल बेटी का चल रहा इलाज. कच्चे मकान में सो रही थी मां बेटी. कमलापुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गाँव का मामला.
कानपुर पुलिस ने 261 मोबाइल फोन किया बरामद
कानपुर शहर में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 261 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए. बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है. सीईआईआर पोर्टल व सर्विलांस की मदद से मोबाइल देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेस किए गए. पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए. मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
आगरा में संजय निषाद की गाड़ी टकराई
आगरा जिले में मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय निषाद के गाड़ी टकराई. मंत्री की गाड़ी के सामने अचानक आया कुत्ता. जिसे बचाने के लिए चालक ने तुरंत लगाए ब्रेक. इसी दौरान पीछे चल रही गाड़ी मंत्री की गाड़ी से टकराई. हादसे में मंत्री डॉ. संजय निषाद बाल-बाल बचे. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं. घटना आगरा बाह से आगरा आते समय थाना डौकी क्षेत्र में हुई.
हनुमानगढ़ी में लगी भक्तों की लंबी लाइन
रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब हनुमानगढ़ी पर 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लगी लाइन. हनुमानगगढ़ी के मुख्य द्वार से निकास द्वार तक है श्रद्धालुओं से पटी हनुमानगढ़ी. यात्रियों की बढ़ती संख्या के बाद जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा. सुव्यवस्थित ढंग से हनुमानगढ़ी के अंदर श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन. एक द्वार से दर्शन करा दूसरे द्वार से की जा रही है निकासी. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती ही जा रही है संख्या. साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या,लाखों की संख्या में युवा भी पहुंचे हैं हनुमानगढ़ी. श्रद्धालु हनुमानगढ़ी पर कर रहे हैं दर्शन और पूजन हनुमानगढ़ी पर 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगने से जिला प्रशासन की तैयारी को किया बौना साबित.
संभल में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा
संभल जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा. डाक्टर की गैरमौजूदगी में बीस साल का लड़का करता मिला अल्ट्रासाउंड. सिटी मजिस्ट्रेट ने बंद कराया अल्ट्रासाउंड सेंटर. आरोपी लड़के को किया पुलिस के हवाले. संभल के कमर मार्केट स्थित सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर का मामला.
यूपी दिवस की तैयारी की होगी समीक्षा
सीएम योगी आज यूपी दिवस की तैयारी करेंगे समीक्षा. सीएम आवास में शाम 6 बजे होगी बैठक. सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद. नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी. मेरठ-लखनऊ मंडलायुक्त, नोएडा-लखनऊ पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी भी बैठक में रहेंगे मौजूद. 24 जनवरी को मनाया जाता है यूपी दिवस.
फतेहपुर में 30 लाख रुपये की चोरी
फतेहपुर जिले में कारोबारी के घर का ताला तोड़कर 30 लाख की चोरी. 29 लाख रुपए के ज़ेवर और एक लाख रुपए नगद हुए चोरी. आलमारी का लॉकर तोड़कर हुई चोरी. घर के अंदर घुसते और दरवाजे का लॉक तोड़ते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर. शादी समारोह में शामिल होने परिवार समेत कौशांबी गया था कारोबारी. पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस. थाना कोतवाली के निबरहा मासवानी की घटना.
उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा
उन्नाव जिले में बेकाबू बाइक खम्भे से टकराई, बाइक सवार दो की मौत. घर लौटते समय समय रास्ते मे खड़े खम्भे मे घुसी बाइक. सड़क हादसे मे विशाल उर्फ़ छोटू सिंह और पड़ोसी दोस्त सचिन सिंह की हुई मौत. दोनों दोस्त NEW YEAR की पार्टी कर लौट रहे थे घर. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोहरामऊ थाना क्षेत्र के जोगा सराय गाँव के पास की घटना.
खाप पंचायत के फैसले का नरेश टिकेत ने किया समर्थन
बागपत में किसान नेता नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया. 18 साल से कम उम्र के लड़के–लड़कियों के मोबाइल रखने और शॉर्ट कपड़े पहनने पर नियंत्रण की बात कही. खाप चौधरियों के सामाजिक फैसलों का नरेश टिकैत ने समर्थन किया. गन्ना भुगतान को लेकर चीनी मिलों पर गंभीर आरोप, एक साल तक भुगतान न मिलने का दावा. टिकैत ने कहा कि किसान परेशान है, समय पर भुगतान करना मिलों और सरकार की जिम्मेदारी.
ट्रिपल मर्डर के आरोपियों का एनकाउंटर
गाजीपुर जिले में गहमर में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में आरोपी दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़. गहमर थाना क्षेत्र के भटपुरवा बागीचे में मुठभेड़. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल. घायल बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी है दोनो बदमाश. दोनो बदमाशों पर पुलिस ने घोषित कर रखा था 50-50 हजार का ईनाम.
माघ मेले में दंडी संन्यासियों का भी नगर प्रवेश
संगम की रेती पर 3 जनवरी 2026 से माघ मेले की होगी शुरुआत. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व के साथ ही दंडी संन्यासियों का भी नगर प्रवेश होगा. दंडी सन्यासी पहली बार माघ मेले में आदि जगदगुरू शंकराचार्य की भव्य शोभायात्रा निकालकर माघ मेले में प्रवेश करेंगे. तीन जनवरी को दोपहर दो बजे से झूंसी स्थित गंगोली शिवाला मंदिर से निकलेगी आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य शोभायात्रा. शोभा यात्रा दंडी बाड़ा के संत, महात्माओं के शिविर से होते हुए गंगोली शिवाला मार्ग स्थित मठ मछली बंदर मठ में समाप्त होगी.
भारी ठंड और घने कोहरे के कारण रेलवे संचालन प्रभावित हुआ, वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति, काशी महाकाल एक्सप्रेस और सियालदह राजधानी समेत 62 ट्रेनें 17 घंटे तक लेट रहीं. इससे यात्री परेशान हुए और करीब 1300 लोगों ने अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी.
Deoria News: बस ड्राइवर की गुंडई
देवरिया में रोडवेज के बस ड्राइवर की गुंडई सामने आई है. भीड़भाड़ इलाके में जबरदस्ती सवारियां भरी जा रही है. यातायात व्यवस्था ठप्प होने पर ट्रैफिक पुलिस ने बस का चालान किया. ड्राइवर को चेतावनी देने के बाद बस को छोड़ा गया. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के सामने का मामला बताया जा रहा है.
आजमगढ़ में युवक की हत्या
आजमगढ़ में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई. बाइक से घर जा रहे युवक पर हमलावरों ने पीछे से हमला किया. हमले में घायल युवक काफ़ी समय तक सड़क पर पड़ा रहा, जिस वजह से भारी रक्त रसाव से हुआ और उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मेहनाजपुर वाराणसी मार्ग को जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नवादा गांव की घटना बताई जा रही है.
Etah News: साइबर क्राइम थाना ने 58 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार
एटा साइबर क्राइम थाना ने जीवन साथी ऐप के जरिए शादी का झांसा देकर और नौकरी लगवाने के बहाने 58 लाख रुपये की ठगी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एटीएम के साथ पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लोगों को विश्वास में लेकर धन हड़पने की कई वारदातों को अंजाम दिया था. इस कार्रवाई से साइबर अपराध के खिलाफ लगातार हो रही चौकसी और कार्रवाई की पुष्टि हुई है.
Bijnaur News: बच्ची पर चाकू से हमला, पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित बाजार में एक बदमाश ने बच्चियों के साथ अभद्रता की और एक बच्ची पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, हमले में बच्ची की जान बच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है. यह घटना स्थानीय लोगों में डर और सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर रही है.
Lucknow News: कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में ईडी की कार्रवाई
लखनऊ में कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट से जुड़े मामले में ईडी की छानबीन तेज़ हो गई है. गिरफ्तार आरोपी विशाल सिंह और विभोर राणा के परिवार को नोटिस भेजकर 5 और 8 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. एजेंसी बीते तीन सालों में सिंडिकेट की कमाई और संपत्तियों की जांच कर रही है. इस मामले का मास्टरमाइंड 75 हजार रुपये का इनामी शुभम जायसवाल अभी भी फरार है. उसके खिलाफ जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा. इसके अलावा बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा की संपत्तियों को भी ईडी खंगाल रही है, जबकि शुभम के पिता भोला जायसवाल से भी आगामी दिनों में पूछताछ होगी.
Lucknow News: सीएम योगी की आवाज में भड़काऊ पोस्ट पर एफआईआर दर्ज
लखनऊ में एक वीडियो को एडिट करके सीएम योगी की आवाज में X पर भड़काऊ और अभद्र पोस्ट डाले जाने पर सुर्ख़ियां बन गई हैं. “Memes of BJP” नाम के अकाउंट @tuvter AI पर यह वीडियो पोस्ट किया गया. भाजपा किसान मोर्चा के नेता नवनीत तिवारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Bahraich News: नशे में कार चढ़ाने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत, पत्नी और बेटा घायल
बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र में एक शराबी ने नशे की हालत में कार चलाते हुए एक ही परिवार के तीन सदस्यों को टक्कर मार दी. हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Bulandshahr News: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़
बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस ने शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ की. बीते 4 दिसंबर को हुई वेगनार कार लूट की वारदात के आरोपी प्रवीण के अन्य साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पैर में गोली लगाकर गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई कार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश लगातार कर रही है.
Lucknow News: सपा कार्यालय में नव वर्ष की पार्टी
समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज नव वर्ष के अवसर पर ‘बाटी-चोखा’ स्नेह भोज का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि ‘बाटी-चोखा’ या ‘लिट्टी-चोखा’ में सिर्फ़ क्षेत्रीय भेद है, और मूलतः दोनों का स्वाद और भावना एक समान है.



