ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र के ऐतिहासिक विरासत वाले स्थलों-विभिन्न किले, प्राकृतिक धरोहरों के साथ धार्मिक स्थलों तथा इंको पर्यटन के स्थल पर आने वाले भारतीय-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के सूचना एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र के निवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत लोकल लेवल टूरिस्ट गाईड का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। आवदेन फार्म उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 5 जनवरी,2026 से सायंकाल 05.00 बजे तक। आवेदकों की स्क्रीनिंग 6 जनवरी, 2026 को अपरान्ह 02.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र। आवेदन जमा करने का स्थान- जिला सूचना कार्यालय, कक्ष संख्या-32 कलेक्ट्रेट सोनभद्र। प्रशिक्षण स्थान इण्डियन बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी), लोढ़ी, सोनभद्र। प्रशिक्षण अवधि 10 दिवस, समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक। प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था। प्रशिक्षण दिनांक 7 जनवरी,2026 से निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।: जनपद सोनभद्र के निवासियों/होटल व्यवसायियों/टूवर-ट्रवेल्स आपरेटरों/शोधार्थियों/ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों एवं विद्यार्थियों से जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो, कृपया लोकल लेवल गाईड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।


