
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पिपरी पुलिस द्वारा एक सराहनीय एवं मानवीय कार्य करते हुए गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है। अवगत कराना है कि गुमशुदा नताशा पुत्री प्रभु राम, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी स्टाफ क्वार्टर, धोबिया टंकी, विश्वकर्मा नगर, रेणुकूट, थाना पिपरी, जो दिनांक 15.11.2025 को बिना बताए घर से चली गई थी, के संबंध में थाना पिपरी पर गुमशुदगी रिपोर्ट पंजीकृत थी। थाना पिपरी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण एवं सटीक सूचना संकलन के आधार पर आज दिनांक 30.12.2025 को गुमशुदा युवती को जनपद आगरा से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के उपरांत विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए युवती को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे परिजनों द्वारा राहत की सांस ली गई।
थाना पिपरी पुलिस की इस तत्परता एवं संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय जनमानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। प्रकरण में अन्य किसी विधिक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः सामान्य है।

