
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। हेमचंद्र विक्रमादित्य विद्या मंदिर में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दबदबा कायम रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस)विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे व अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल उपस्थित रहे।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अभिषेक चौबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज भारत की बेटियाँ क्रिकेट, बैडमिंटन और ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन कर रही हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।विद्यालय के डायरेक्टर सर्वेश पटेल ने जानकारी दी कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को चार हाउस में विभाजित किया गया है। प्रत्येक हाउस के माध्यम से समय-समय पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व और टीम भावना का विकास हो सके।इस मौके पर प्रबंधक सतीश चंद्र, प्रधानाचार्य रश्मि त्रिपाठी,विद्यालय अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

