ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। अवगत कराना है कि आवेदक राजेश्वर पुत्र रामकुमार, निवासी परसोई, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र (उ0प्र0) का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। अज्ञात अभियुक्त द्वारा चोरी किए गए मोबाइल फोन का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित के बैंक खाते से UPI के माध्यम से कुल ₹34,920/- की धनराशि धोखाधड़ीपूर्वक ट्रांसफर कर ली गई थी। पीड़ित द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में NCRP Portal पर शिकायत दर्ज कराई गई थी उक्त प्रकरण में थाना ओबरा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए NCRP Portal पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई तथा संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर दिनांक 30.12. 2025 को आवेदक के मूल बैंक खाते में ₹27,728.30/- (सत्ताईस हजार सात सौ अट्ठाईस रुपये तीस पैसे) की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई। शेष धनराशि की रिकवरी हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
वापस कराई गई धनराशि का विवरण
₹27,728.30/-
धनराशि वापस कराने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।
का0 पंकज पाल, साइबर हेल्प डेस्क, जनपद सोनभद्र।

