Last Updated:
MEERUT NEWS: मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य जनवरी माह में संपन्न हो जाएगा. इसके बाद खिलाड़ियों को यहां पर ही हर तरह की प्रेक्टिस करने का अवसर मिल पाएगा. उन्हें प्रेक्टिस करने के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित अन्य जनपदों से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ियों को नववर्ष 2026 में बड़ी सौगात मिलेगी. जिस तरह से अभी तक उन्हें सिंथेटिक ट्रैक पर प्रेक्टिस करने के लिए दिल्ली की तरफ जाना पड़ता है. नए वर्ष में वह मेरठ में ही प्रेक्टिस कर पाएंगे. यह जानकारी लोकल18 सेखास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी मेरठ जितेंद्र यादव द्वारा दी गई.
आधुनिक सुविधाओं से लैंस सिथेटिक ट्रैक
8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से होगा तैयार
उन्होंने बताया कि ट्रैक की लागत की बात की जाए तो 8 करोड़ 40 लाख रुपए में यह बनकर तैयार हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले यह 4 जुलाई 2025 तक बनकर कंप्लीट होना था. लेकिन कार्यवाही संस्था द्वारा इसमें देरी की गई है. जिस पर आप 1000 रुपए प्रतिदिन की पेनल्टी भी प्रतिदिन लगाई जा रही है. ऐसे में जिस तरह से कार्य चल रहा है उसे संभावना है कि जनवरी माह में यह सिंथेटिक ट्रैक बनकर कंप्लीट हो जाएगा. इसके बाद यहां पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएंगे.
बताते चले कि मेरठ की कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में यहां युवा जैवलिन थ्रो, हॉकी, बॉक्सिंग, ऊंची कूद सहित विभिन्न प्रकार के गेमों की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में हॉकी की जहां पहले से ही एस्ट्रोटर्फ पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. अब अन्य गेमों की प्रैक्टिस सिंथेटिक ट्रैक पर कर पाएंगे. जिससे उनके सपनों को भी नई उड़ान मिलेगी. चोटिल होने की संभावनाएं भी कम हो जाएगी.
About the Author

मैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ें


