
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090), उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में आज दिनांक 27.12.2025 (शनिवार) को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी मिशन शक्ति नोडल डॉ0 चारु द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें मिशन शक्ति केन्द्रों की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), आई-गॉट पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षण सामग्री तथा विजुअल प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के उपरान्त टीमों के साथ डिस्कशन सेशन भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मिशन शक्ति केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को SOP की पूर्ण जानकारी, उसके प्रभावी अनुपालन तथा आई-गॉट पोर्टल पर अपलोड 21 प्रशिक्षण वीडियो देखकर प्रमाण-पत्र (सर्टिफिकेट) प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, जनपद स्तर पर मिशन शक्ति केन्द्रों के सुदृढ़ संचालन हेतु थाना ओबरा से मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उ0नि0 रामसिंह यादव तथा थाना दुद्धी से मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी उ0नि0 मिट्ठू प्रसाद को मिशन शक्ति SOP के ट्रेनर के रूप में नामित किया गया है, जो भविष्य में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को सुदृढ़ करना है।

