
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार आज दिनांक 24.12.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी के नेतृत्व में यातायात प्रभारी द्वारा हाईवे पर विशेष यातायात अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गलत दिशा से वाहन चलाने वाले चालकों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रक/हाइवा वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई साथ ही सड़क किनारे वाहनों की मरम्मत कराकर यातायात बाधित करने वाले गैराज एवं मोटर मैकेनिकों को सख्त हिदायत देते हुए वाहन रोड पर न खड़े कराने के संबंध में नोटिस जारी की गई। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध आगे भी निरंतर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

