ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि 26 दिसम्बर, 2025 को वीर वाल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम की तर्ज पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न आॅगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालयों एवं बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में लाईव प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने आयोजित लाईव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए अधिकारियों से अपील की है।
