ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र विनोद कुमार चौधरी ने अवगत करााया है कि राज्य को 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 (ळठब्.5ण्0) का आयोजन दिसम्बर,2025 में प्रस्तावित है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 ( जी0बी0सी0 5.0 ) के लक्ष्यों का निर्धारण विभागवार एवं जनपरवार किया गया है। दोनों स्तरों पर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जानी अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि जी0बी0सी0 5.0 के लक्ष्य प्राप्ति एवं प्रगति कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 04 दिसम्बर,2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार सोनभद्र में प्रस्तावित है। उन्होंने बैठक से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों से ससमय उपस्थिति के लिए अपील की है।

