Last Updated:
नौवीं अडानी अहमदाबाद मैराथन में निखिल सिंह ने पुरुष और अश्विनी जाधव ने महिला ओपन वर्ग में जीत दर्ज की. इस इवेंट में कुल 24,000 धावकों ने हिस्सा लिया. हाफ मैराथन (21 किमी) में धर्मेंद्र ने पुरुष और फरहीन फिरदौस ने महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.
अहमदाबाद मैराथन 2025अहमदाबाद: निखिल सिंह और अश्विनी जाधव ने नौवीं अडानी अहमदाबाद मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग की ओपन स्पर्धा जीतीं. इस मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में 24,000 धावकों ने हिस्सा लिया.
हाफ मैराथन (21 किमी) में धर्मेंद्र और फरहीन फिरदौस ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की. 10 किमी ओपन मैराथन में राजन यादव और नीता रानी विजेता रहीं.
इस मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 40 लाख रुपये से अधिक थी. इस प्रतियोगिता को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से मान्यता हासिल है और यह ‘एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस’ (एआईएमएस) की वैश्विक मैराथन प्रतियोगिता में सूचीबद्ध है.
About the Author

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें


