Last Updated:
Niki Poonacha 2026 Australian open: निकी पूनाचा पहली बार ग्रैंड स्लैम में खेलेंगे. भारतीय खिलाड़ी के करियर की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.
निकी पूनाचा पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम में खेलेंगे. चेंगडू (चीन). भारत के निकी कलियंडा पूनाचा ने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है. पूनाचा थाईलैंड के प्रूच्या इसारो के साथ 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम में खेलेंगे. उन्हें एशिया-पैसिफिक वाइल्डकार्ड प्लेऑफ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल के लिए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई. पूनाचा और इसारो ने पूरे हफ्ते संयमित खेल दिखाया और फाइनल में जापान के सीता कुसुहारा और कात्सुकी नाकागावा की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली.
इस जीत से 30 साल के भारतीय खिलाड़ी का ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ में पदार्पण पक्का हो गया है. एक ऐसे खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है जिसने अपना पेशेवर सफर एटीपी चैलेंजर और आईटीएफ सर्किट पर बिताया है. पूनाचा ने पिछले साल करियर की सबसे ऊंची युगल रैंकिंग (98) हासिल की थी और उन्होंने छह चैलेंजर युगल खिताब जीते हैं. वह एलीट स्तर पर कामयाबी के लिए लगातार कोशिश में जुटे रहे हैं.

निकी पूनाचा पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम में खेलेंगे.
वाइल्डकार्ड खेल के सबसे बड़े मंच में से एक पर मुकाबला करने और दुनिया की मशहूर जोड़ियों के खिलाफ अपना खेल परखने का खास मौका देता है. पूनाचा का क्वालिफिकेशन भारतीय टेनिस के लिए ग्रैंड स्लैम युगल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों के पूल में एक और उम्मीद जगाने वाला नाम जोड़ता है.
सुमित नागल ने भी क्षेत्रीय प्ले-ऑफ के एकल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन 16 खिलाड़ियों के ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके. ऑस्ट्रेलियन ओपन 12 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें



