Ram Mandir Dhwajarohan Live: 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह को लेकर रामनगरी अयोध्या सज धज कर चैतार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर मंदिर पूर्णता का संदेश देंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी उसे दिन व्रत भी रहेंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी ग्राउंड पर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को 3 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम के मुताबिक, उनका हेलीकॉप्टर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेगा. इस दौरान सीएम योगी, प्रधानमंत्री के आगमन के मद्दे नजर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी वाल्मीकि एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम 4:05 पर हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे और हनुमानगढ़ी पर दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी और दर्शन और पूजन करेंगे. आइए जानते हैं पल-पल की अपडेट…
100 दानदाताओं को भी किया आमंत्रित
राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में उन 100 दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा दान दिया था. हालांकि, शंकराचार्यों को नहीं बुलाया गया है. ट्रस्ट ने अपील की है कि 25 नवंबर को आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए न आएं. 23 नवंबर की रात 11 बजे से अयोध्या की तरफ लोडर गाड़ियां जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर, DCM रोक दी गई हैं. यह सख्ती 26 नवंबर की आधी रात तक रहेगी.
191 फीट ऊंचा ध्वज फहराएंगे PM मोदी
पीएम मोदी मंगलवार 25 नवंबर को 191 फीट ऊंचे शिखर पर पहली बार ध्वज फहराएंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम और पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि और आसपास के एरिया की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है. वहीं, एटीएस कमांडो और CRPF के जवानों ने मंदिर को घेर रखा है. ऐसा बताया जा रहा है कि मंदिर सुरक्षा 5 लेयर में की गई है. इसमें SPG, NSG, ATS, CRPF और PAC जवान शामिल हैं. यूपी पुलिस और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की टीम भी लगी है.
अयोध्या एयरपोर्ट पर भव्य तैयारी और सुरक्षा अलर्ट
अयोध्या में राम मंदिर में धर्म ध्वजा स्थापना की तैयारियां जोरों पर हैं. धर्म ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. अधिकारियों ने अतिथियों से अनुरोध किया है कि वे समारोह से एक दिन पहले ही आगमन करें. आज से ही अयोध्या एयरपोर्ट पर अतिथियों के स्वागत और उनकी सुविधाओं के लिए भव्य तैयारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, अयोध्या एयरपोर्ट पर 40 से 80 चार्टर्ड प्लेन के उतरने की संभावना है. साथ ही, अयोध्या और आसपास के एयरपोर्टों पर जहाजों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं, अयोध्या एयरपोर्ट पर CISF और पुलिस/PAC के भारी जवान तैनात किए गए हैं. एयरपोर्ट से राम मंदिर तक के मार्ग पर अभूतपूर्व सुरक्षा और निगरानी के इंतजाम किए गए हैं. यातायात और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
PM मोदी के कार्यक्रम से पहले अयोध्या में सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उदया चौराहे से अयोध्या धाम की ओर जाने वाले राम पथ पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 3:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. उनके आगमन और पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी तरह सतर्क है.



