
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आज दिनांक 23.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र त्रिभुवननाथ त्रिपाठी द्वारा थाना दुद्धी एवं थाना म्योरपुर पर अर्दली रूम आयोजित किया गया। अर्दली रूम के दौरान एएसपी ऑपरेशन द्वारा थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विवेचकों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्राप्त जनशिकायतों की त्वरित सुनवाई कर उचित जांच एवं विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, मोबाइल रिकवरी, साइबर अपराधों तथा एनबीडब्ल्यू के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। एएसपी ऑपरेशन ने रात्रिकालीन गश्त को सुदृढ़ करते हुए चौराहों/तिराहों पर चेकिंग बढ़ाने एवं अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने हेतु बीट गतिविधियों को मजबूत करने पर भी बल दिया। अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/क्रय-विक्रय में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने, थाना मालखाना निस्तारण में गति लाने तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु ‘मिशन शक्ति’ अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए गए। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़ी गतिविधियों—महिला हेल्पडेस्क सक्रियता, जनजागरूकता कार्यक्रम, संभावित पीड़ितों से संपर्क एवं बीट पुलिसिंग—को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने पर जोर दिया गया। शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा प्रचलित अभियानों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने एवं सभी कार्यों को गंभीरता, तत्परता एवं प्रोफेशनल दक्षता के साथ संपन्न करने हेतु कड़े निर्देश प्रदान किए गए।

