
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बरइल में अनुपस्थित सफाई कार्मिकों को निलंबित करने, ग्राम सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने, सहायक अध्यापक बी0एल0ओ0 बिल्ली द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय दरेव के बी0एल0ओ0 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी० एन० सिंह ने आज भ्रमणशील रहकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत विकास खण्ड चतरा के प्राथमिक विद्यालय तियरा कला, बरइल, लसड़ा, बी0आर0सी0 चतरा, तहसील राबर्ट्सगंज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नाम फीडिंग करने, गणना प्रपत्र का वितरण, बांटे गये गणना प्रपत्रों के एकत्रित करने की प्रगति का जायजा लिये। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बरइल के बूथ पर सफाई कर्मी इन्द्र बहादुर अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मी के निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाये, इस दौरान विभिन्न बूथों पर तैनात बी0एल0ओ0 की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो विकास खण्ड नगवां के प्राथमिक विद्यालय दरेव के शिक्षा मित्र बिक्रम सिंह अनुपस्थित पाये गये, इसी प्रकार से विकास खण्ड चोपन के प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय की सहायक अध्यापिका अर्चना तिवारी अनुपस्थित पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित शिक्षा मित्र व सहायक अध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी कर वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

