आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एसआईआर (SIR) को लेकर लगातार अभियान चल रहा है. साढ़े तीन हजार से अधिक बीएलओ (BLO) इस अभियान का हिस्सा बने हुए हैं, जिसमें आगरा के लगभग 36 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है. शहर और देहात में BLO इस कार्य को तेज़ी से कर रहे हैं, तो वहीं आगरा के युवा इस अभियान का विरोध कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि इस अभियान से उनका समय खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने काम को करें या छुट्टी कर इसे करें. 2003 कि सूची में नाम मिल नहीं पा रहा है.
युवाओं ने खड़े किए कई सवाल
युवाओं ने कहा कि वर्तमान में जो युवा हैं उनको जोड़ा जाए और पुराने नाम को निकाल कर क्या होगा? युवाओं ने इस अभियान को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. एक युवा ने कहा कि इससे फायदा क्या होगा ये समझ ही नहीं आ रहा है. सरकार ऐसे ऐसे कार्य करवा रही है जिससे समय और पैसा दोनों खर्च हो रहा है. ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही BLO घर आ रहे हैं ऐसे में कैसे उनसे इस फॉर्म की जानकारी करें.
सरकार युवाओं को रोजगार दें, क्यूंकि रोजगार जरूरी है जिसमें सरकार फेल है. कई लोगों ने इस अभियान को सही ठहराया, उन्होंने कहा कि इससे देश में रहने वालों की सही जानकरी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों की जानकारी भी इससे पता चलेगी.
क्या हैं परेशानियां
आगरा के युवाओं ने SIR अभियान को बंद करने की अपील की है. युवाओं ने कहा कि 2003 की लिस्ट कहाँ से लाएं, लिस्ट मिल भी रही है, तो उसमें नाम ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानियां हो रही हैं. आगरा निवासी अभिषेक ने कहा कि में इस अभियान का विरोध करता हूं सालों पुरानी लिस्ट में नाम खोजना बड़ा मुश्किल है. अभिषेक ने कहा कि 2003 में मैं और मेरा परिवार आगरा से बाहर रहता था ऐसे में लिस्ट में नाम कैसे ढूंढे, उस वक़्त कहाँ वोट डलता था वो स्थान आज याद नहीं है. ऐसे में नाम ढूंढना एक चुनौती बन गया है.
आगरा निवासी अमित ने बताया कि यह सिस्टम पूरी तरह से बेकार है. 2003 कि वोटर लिस्ट मिल नहीं रही है और मिल भी रही है, तो उसमें नाम ही नहीं दिख रहा है, बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. सरकार इसे बंद करे और रोजगार देने की सोचे.
ऑफिस से छुट्टी मिल नहीं रही ऐसे में कैसे BLO से जानकारी लें
आगरा के खेड़िया मोड़ निवासी शहवाज़ मलिक ने कहा कि 2003 कि पुरानी लिस्ट खुद BLO उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. ऐसे में हम उसे कहाँ से ढूंढ कर लाएं और लिस्ट भी नहीं मिल नहीं पा रही है, तो फॉर्म भरा कैसे जायेगा. उन्होंने कहा कि इस वजह से फॉर्म गलत भरा जा रहा है. सरकार को सोचना चाहिए और इसे रद्द करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार आज के युवा कि लिस्ट बनाये पुरानी लिस्ट से क्या होगा. मलिक ने कहा कि इंसान अपना काम धंधा करेगा या इसमें लगा रहेगा. काम से छुट्टी मिल नहीं रही है ऐसे में BLO से पुरी जानकरी कैसे ली जाये. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है.
देश के अंदर फर्ज़ी वोट पर लगेगी रोक
आगरा निवासी अवतार सिंह गिल ने कहा कि सरकार के इस अभियान कि सराहना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस अभियान से फर्ज़ी वोट को रोका जा सकता है. अवतार ने बताया कि इस अभियान से बाहर से देश में आये घुसपैठियों के बारे में जानकारी मिलेगी और उन्हें पकड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही है यह गलत है, वो बाहर से आने वाले घुसपैठियों का समर्थन करती है जिसकी वजह से इसका विरोध कर रही है. SIR अभियान सरकार का अच्छा फैसला है…



