
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में, साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पिपरी एवं साइबर थाना टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है आवेदक गौरव रावत पुत्र कन्हैयालाल, निवासी – हिण्डालको कॉलोनी, रेनूकूट, पिपरी, सोनभद्र के साथ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड कर धनराशि ट्रांसफर कर ली गई थी।
थाना साइबर टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए—
• संबंधित बैंक से तत्काल पत्राचार किया गया।
• फ्रॉड की गई धनराशि को होल्ड कराया गया।
• निर्धारित प्रारूप में नोटिस दिए गए।
परिणामस्वरूप कुल ₹36,162/- की संपूर्ण धनराशि को आवेदक के मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया।
आवेदक द्वारा इस त्वरित एवं सार्थक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा थाना पिपरी एवं साइबर थाना टीम के अधिकारी/कर्मचारियों की हार्दिक प्रशंसा की गई।
*बरामद धनराशि का विवरण:*
₹36,162/- (छत्तीस हजार एक सौ बासठ रुपए मात्र)
*बरामदगी करने वाली टीम:*
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, थाना पिपरी
चौकी प्रभारी संजय सिंह, थाना पिपरी
महिला आरक्षी अर्चना, थाना पिपरी
महिला आरक्षी साक्षी त्रिपाठी, थाना पिपरी

