पद्मिनी कोल्हापुरे की साल 1982 में फिल्म ‘प्रेमरोग’ रिलीज हुई थी. फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. कहानी में पद्मिनी एक मासूम लड़की बनी हैं, जिसकी शादी कुंवर प्रताप सिंह से होती है. उसे ये पता ही नहीं होता कि देवघर यानी ऋषि कपूर दिल ही दिल में उससे प्यार करता है. फिल्म का एक गाना ‘ये प्यार था या कुछ और था, ना तेरी खता, न मेरी खता…’ आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. दुल्हन बनी पद्मिनी सामने बैठी होती हैं और ऋषि कपूर अपने जज़्बात छुपाते हुए बस चुपचाप उन्हें जाते हुए देखते रहते हैं. इस सीन ने लोगों को उस वक्त भी इमोशनल कर दिया था और आज भी ये गाना लोगों के दिलों में उतनी ही जगह बनाए हुए है.राज कपूर के बेटे लीड रोल में थे फिर भी फिल्म से पूरी लाइमलाइट पद्मिनी कोल्हापुरे ही ले गई थीं.



