
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आकाशीय बिजली, सर्पदंश एवं विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव हेतु प्रभावी योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की गई। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि आकाशीय बिजली एवं सर्पदंश से होने वाली घटनाओं की रोकथाम हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि आपदा के समय तुरंत राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम जिला मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध रखी जाए, जिससे आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। बैठक के दौरान कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों को तैराकी व आपदा से प्रशिक्षित करने के लिए गोताखोरों द्वारा तैराकी प्रशिक्षण व आपदा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाय ताकि उनकी जीवन रक्षक क्षमता को बढ़ाया जा सके तथा जलजनित आपदाओं में संभावित जोखिम को कम किया जा सके। बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 वागिश कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी हेमेन्त कुमार, आपदा विशेषज्ञ अरून यादव, ओमकार यावद प्रशासनिक आपदा, शिवमूरत भीम आपदा बाबू, ई0डी0एम0 दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित थें।

