
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के लिए कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करने के सम्बन्ध में भाकपा जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि महोदय आप भलीभांति अवगत हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य का जनपद सोनभद्र विन्ध्य व कैमूर पर्वत मालाओं के मध्य स्थित सूबे का अंतिम छोर का जिला है जो बहुसंख्यक समुदाय के साथ आदिवासी बाहुल्य जनपद है। भौगौलिक रुप से वृहद क्षेत्रफल वाले इस जनपद सोनभद्र में तमाम सरकारी और निजी कल-कारखानों के साथ खनिज से जुड़े उपक्रम भी स्थापित है। जिसके बावजूद भी यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जा कर दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है। स्थानीय कल-कारखानों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए कोई जगह आरक्षित नहीं है। ऐसा ही हालात इस जनपद के छात्र – छात्राओं के साथ भी है, जिन्हें उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों व शहरों में जाना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर यहां के मूल वाशिंदे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शहर के खर्चे को देखते हुए उन्हें बाहर नहीं भेज पाते हैं। जो अत्यंत गंभीर और सोचनीय विषय है। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र लगातार विगत कई वर्षों से अपने आंदोलनों के दौरान इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाती चली आ रही है , जिसे पीछले माह में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया ने भी संज्ञान में लेकर आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित पत्र लिखा है। पत्र में विशेष रूप से हुए लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी इस पत्र के माध्यम से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल सोनभद्र आप से सोनभद्र की आवाम की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आशा व्यक्त करती है कि आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के लिए “कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय” की स्थापना कराया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे चार राज्यों की सीमाओं को समेटे इस जनपद सोनभद्र का शिक्षा का केंद्र के रूप में पहचान बने और इस आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र का त्वरित विकास हो सके भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र के साथ महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा अभी पीछले माह प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (उ.प्र.) को दिए गए पत्र की छाया प्रति को भी पत्र के साथ संलग्न कर भेजा गया है। अब देखना है कि आगामी 15 नवंबर को चोपन नगर में सोनभद्र के आदिवासियों को संबोधित करने आ रहे मुख्यमंत्री जी आदिवासी समाज के हित में क्या नया घोषणा करते हैं।

