
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में गौ-तस्करी एवं अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आमजन से गोपनीय सूचना प्राप्त करने हेतु एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 07.11.2025 को रात्रि लगभग 02.00 बजे, ग्राम सेमिया टोला, छितिकपुरवा के नदी क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर खनिज विभाग सोनभद्र एवं थाना जुगैल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस बल को देखकर अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहन चालक भागने लगे। टीम द्वारा पीछा करने पर एक स्वराज ट्रैक्टर 735 FE (नीला-सफेद रंग), इंजन नं. 39-1311/00K10096, चेसिस नं. 00CM034007711 मय ट्रॉली (ट्रॉली में लगभग 03 घन मीटर बालू लदा हुआ) को पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जबकि अन्य वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले बरामद वाहन को पुलिस बल की सहायता से थाना परिसर लाकर सीज़ कर दिया गया है। इस संबंध में थाना जुगैल पर मु0अ0सं0 127/2025 अंतर्गत धारा 303(2), 317(2) भा.दं.सं. (बीएनएस) एवं धारा 3/58/72/30 प्र0उ0प0 खनिज अधिनियम (परिहार नियमावली 2021) तथा धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाम-पता अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण –*
एक स्वराज ट्रैक्टर 735 FE ट्रॉली सहित, जिसमें लगभग 03 घन मीटर बालू लदा हुआ ।
*कार्रवाई करने वाली टीम –*
योगेश शुक्ला – खनिज विभाग, सोनभद्र
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह – थाना जुगैल, सोनभद्र मय पुलिस टीम
*सोनभद्र पुलिस की अपील*
जनपद में अपराध, गौ-तस्करी, अवैध खनन एवं खनिज तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना देने हेतु एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर – 9696132419 जारी किया गया है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

