Last Updated:
Deepti Sharma creates history: भारत ने 2025 के महिला क्रिकेट विश्वकप फाइनल को अपने नाम कर एक नया इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम को फाइनल जिताने का सारा क्रेडिट शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के हरफनमौला खेल को जाता है. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति ने फाइनल मैच में पांच महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई. आइये जानते है दीप्ति शर्मा से कुछ जुड़ी खास बाते.

आगरा की निवासी भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर दीप्ती शर्मा उधर फाइनल मैच में अपना जलवा दिखा रही थी. इधर उनका परिवार खुशिया मना मना रहा था. दीप्ती शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने बताया कि दीप्ती हमेशा शुरू से अपने खेल के प्रति सजग रही है. दिन हो या रात उसे हर समय प्रेक्टिस की रहती थी. वो इतनी मेहनत करती है कि खाना पीना तक भूल जाती थी. उन्होंने बताया कि दीप्ती की इसी मेहनत से आज भारत के नाम वर्ल्डकप हुआ है. मैच में दीप्ती ने शानदार प्रदर्शन भी किया.

दीप्ती शर्मा अपने खेल से सबके दिलों में राज करती हैं. वर्ल्डकप के फइनल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने विश्वकप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. दीप्ती को वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ़ द सीरीज दिया गया है. देर रात तक दीप्ती के घर में आतिशबाजी हुई. घर में सभी का ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दीप्ती की मां ने जीत के बाद ख़ुशी में भगवान के भजन गाना शुरू कर दिए.

आगरा की दीप्ती ने वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के बाद आगरा का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया है. भारत ने पहली बार वर्ल्डकप अपने नाम किया है. भारत की बेटियों ने लड़कों से बढ़कर देश में नाम ऊंचा किया है. दीप्ती ने इस फाइनल में अर्धशतक और 5 विकेट लिए. दीप्ती ने उस समय भारत का साथ दिया जब मैच में उतार चढ़ाव आ रहा था. सबकी सांसे अटकी हुई थी, तभी अचानक दीप्ती के शानदार प्रदर्शन और मेहनत से मैच भारत ने अपने नाम कर लिया.

आगरा की दीप्ती शर्मा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साथ अपने लुक पर भी ध्यान देती हैं. दीप्ती को खाने पीने और कपड़ों का बहुत शौक है. दीप्ती के परिजन कहते है कि दीप्ती को जब भी समय मिलता है तो वह शॉपिंग और खाने पीने पर ध्यान देती है. दीप्ती को अच्छा अच्छा खाना खाना पसंद है. उन्हें आकर्षित कपड़े बेहद पसंद है. परिजन कहते है कि दीप्ती खेल में जिस तरह अपना फोकस रखती है. वैसे ही अपने ड्रेस लुक पर भी ध्यान देती है. परिजनों के मुताबिक दीप्ती पूजा पाठ में विशेष ध्यान देती है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच वर्ल्डकप फाइनल मैच के दौरान आगरा की दीप्ती शर्मा की मां और पिता दोनों टीवी के सामने बैठ के मैच को देखते रहे. दीप्ती की माँ इस दौरान लगातार भगवान के मंत्रो का उच्चारण करती रही. दीप्ती की मां सुशीला शर्मा और पिता श्रीभगवान शर्मा के अलवा उनके कई रिश्तेदार भी घर आ गए थे. आस पास के पड़ोसी भी उनके घर कई लोग मौजूद थे. जैसे ही भारत ने मैच भारत ने अपने नाम किया. सभी लोग झूम उठे. सभी लोग भारत माता की जीत के नारे लगाने लगे.

दीप्ती शर्मा के घर मैच में हुई भारत की शानदार जीत के बाद मिठाई का वितरण हुआ. दीप्ती की मां और बहन ने सभी को मिठाइयां खिला कर ख़ुशी का इजहार किया. दीप्ती ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके बाद दीप्ती के घर में सभी लोग ख़ुशी में नाच गाने लगे.

आगरा में दीप्ती शर्मा के घर जीत की ख़ुशी में शामिल होने उनके घर आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंच गए. केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान दीप्ती के पिता के साथ विक्ट्री दिखाई. मंत्री ने कहा कि यह जीत भारत की जीत है, भारत की बेटियों की जीत है. इस जीत के बाद भारत की बेटियों का हौसले और ज्यादा मजबूत होंगे. यह नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है. आगरा की बेटी ने देश में भरात का मान बढ़ाया है इससे ख़ुशी की और कोई बात नहीं हो सकती.


