
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना जुगैल द्वारा गठित पुलिस टीम ने प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही* करते हुए कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में अभियुक्तगणों को धारा 170, 126, 135 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :*
1. विजय पुत्र शिवलोचन, उम्र 28 वर्ष, निवासी घटिहटा टोला चंदौली, थाना जुगैल
2. मजनू पुत्र शिवलोचन, उम्र 20 वर्ष, निवासी घटिहटा टोला चंदौली, थाना जुगैल
3. श्यामलाल पुत्र शिवलोचन, उम्र 25 वर्ष, निवासी घटिहटा टोला चंदौली, थाना जुगैल
4. रामबली पुत्र लक्ष्मण, उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम शेखा, थाना चितरंगी, जनपद सिंगरौली (म.प्र.)
5. सोनू पुत्र सोबराती, उम्र 32 वर्ष, निवासी जलकडवा टोला जुगैल
6. मोनू पुत्र सोबराती, उम्र 25 वर्ष, निवासी जलकडवा टोला जुगैल
7. महेन्दर बैगा पुत्र शिवबरन, उम्र 40 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
8. शिवकुमारी पत्नी महेन्दर, उम्र 39 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
9. सुखवन्ती पत्नी गुड्डू, उम्र 35 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
10. सीता पुत्री धनीलाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
11. सुगिया पुत्री महेन्दर, उम्र 18 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
12. छन्दू बैगा पुत्र परसू, उम्र 35 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
13. हरिराम पुत्र रामलच्छन, उम्र 30 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
14. मैनेजर कुमार पुत्र नन्दू, उम्र 23 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
15. धनराज पुत्र घीनू, उम्र 30 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
16. राजपति पुत्र गिरधारी, उम्र 40 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
17. शिवपती पुत्र गिरधारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
18. तुलसी पुत्र कतवारू, उम्र 27 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
19. फुलेश्वर पुत्र शुक्ला प्रसाद, उम्र 26 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
20. सवाईलाल पुत्र रामकरन, उम्र 45 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
21. प्रसादी लाल पुत्र राजपती, उम्र 19 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
22. जितेन्द्र गौड़ पुत्र गुलाब सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी टोला चरका जुगैल
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :*
1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।
2. का0 दीपक कुमार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।
3. म0का0 जोहरा बेगम थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।
थाना जुगैल पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।

