
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
अभियुक्त नाथनारायण उर्फ छोटू पाल शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में गिरफ्तार।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-1103/25, धारा 74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आज दिनांक 03.11.2025 को उपनिरीक्षक बृजेश सिंह मय हमराह ग्राम रघुनाथपुर टोला हरदिहवा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं प्रार्थना पत्र जांच के दौरान पहुंचे, जहाँ पर ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रथम पक्ष की लड़की के साथ छेड़खानी के प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया गया, किन्तु विपक्षी पक्ष का व्यक्ति नाथनारायण उर्फ छोटू पाल पुत्र गुलाब पाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर टोला हरदिहवा थाना रॉबर्ट्सगंज झगड़े पर आमादा था तथा शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका थी।
ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को धारा 170/126/135 बीएनएसएस 2023 के अंतर्गत समय 12:50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
नाथनारायण उर्फ छोटू पाल पुत्र गुलाब पाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर टोला हरदिहवा थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1️⃣ उ0नि0 बृजेश सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
2️⃣ हमराह कर्मचारीगण थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।


